Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

ऐ औरतों, जरा रहम करोऐ औरतों, जरा रहम करो

$
0
0

1. नेताजी : आप लोग कौन हैं ?
किसान : हम लोग किसान हैं.
.
नेता : आप लोगों के पैर में ये कीचड़ क्यों लगा है?
किसान : हम लोग खेत में काम करके आ रहे हैं.
.
नेता : अगली बार हमारी सरकार आएगी तो,
पूरे खेत में हम टाइल्स लगवा देंगे, जिससे आप लोगों को कीचड़ में काम नहीं करना पड़ेगा.

किसान अभी कोमा में है,
और, नेताजी का नाम तो आप जानते ही हैं…


2. एक कड़वा सत्य…
.
एक औरत जब गुस्सा हो जाती है तो
एक घंटे में सब कुछ पैक कर लेती है.
.
मगर जब कही घूमने जाना हो तो
एक हफ्ते तक सामान पैक नही होता है.


3. दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है.
.
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
.
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा,
उसमें मेरा LUNCH है


4. लड़की : भैया कोई स्टाइलिश साड़ी दिखाओ..
दुकानदार : ये लो मैडम जालीदार साड़ी है.

लड़की : वाओ कितने की है ?
दुकानदार : 2 हजार की.

लड़की : भैया, सही पैसे लगाओ,
मैं तो हर बार आपकी ही दुकान से ले जाती हूँ.

दुकानदार : कुछ तो रहम करो मैडम,
ये दुकान कल ही नयी खुली है.

आडवाणी जी की कलम से रामनाथ जी को समर्पित

इन पैडगर्ल्स ने केले के छिलके से बनाया सैनिटरी पैड

ऐतबार


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>