Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

सिंधी के दिमाग का पूरे संसार में कोई तोड़ नहींसिंधी के दिमाग का पूरे संसार में कोई तोड़ नहीं

$
0
0

1. एक नौजवान दिल्ली स्टेशन पर एक सिन्धी को मिला.
कहने लगा : "मेरी जेब से पर्स कही गिर गया है,
बस मुझे दिल्ली से पटना पहुंचने तक के पैसे दे दीजिये."

टिकट 105 रूपए का है और आगे पटना रेलवे स्टेशन से मैं पैदल अपने घर चला जाऊंगा.
बस 105 रूपये चाहिये.
वैसे मै बहुत संपन्न परिवार से हूँ । मुझे मांगते हुए झिझक महसूस हो रही है.

सिन्धी ने कहा : "इसमे शर्माने वाली कोई बात नहीं है,
कभी मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है."
.
"ये लो मेरा फोन,
अपने घर वालो से बात करो,
कहो कि मेरे इस नबंर पर 200 रूपयेका रिचार्ज करवा दें
और तुम मुझसे 200 रूपये नकद ले लो.
तुम्हारी परेशानी खत्म."
.
वो व्यक्ति बिना कुछ बोले आगे बढ गया.

"दाल पकवान और सिन्धी का दिमाग,
पूरे संसार में कोई तोड़ नहीं."


2. पति : अरे सुनो,
पुरातत्व विभाग वालों को औरत का
हज़ारों साल पुराना जबड़ा मिला है...

पत्नी  : उन्हें कैसे पता चला कि जबड़ा औरत का ही है..??
पति : जबड़ा अभी भी चल रहा है.

3. Interviewer : बताइये, रिस्क टेकिंग कैपेसिटी कितनी है आपकी?
Candidate : सर, भगवान् से अगले जन्म में भी यही बीवी मांगी है.

*Selected*

आडवाणी जी की कलम से रामनाथ जी को समर्पित

इन पैडगर्ल्स ने केले के छिलके से बनाया सैनिटरी पैड

ऐतबार


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>