Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

वैलेंटाइन्स स्पेशल WhatsApp Statusवैलेंटाइन्स स्पेशल WhatsApp Status

$
0
0

1. जो दोस्त कभी कहा करता था...
ज़िन्दगी भर साथ निभाऊँगा, ट्रैफिक पुलिस को देखते ही मुझे रास्ते में अकेला छोड़ गया.

2. मुझे मेरी होने वाली सास की बेटी की बहुत याद आ रही है.

3. कुछ लोग cute होकर भी सिंगल होते हैं...
और कुछ लोग mute होते हुए भी तीन-चार सेटिंग कर जाते हैं.

4. पैसो की बात ना कर पगली...
जितना तुने देखा नही होगा…उतना मैने उधार ले रखा है.

5. I Love You बोल दो वरना...
मैं दिल्ली जाकर साँस ले लूँगा.

6. दोस्तो कदर करो हमारी वरना...
Girlfriend उठा ले जाएंगे तुम्हारी.

7. सीखा था Guitar जिसे पटाने के लिए...
अब आर्डर आया है उसी की शादी में बजाने के लिए.

8. हम तो ऐसी लड़की पटायेंगे जो हो सबसे हटके...
जिसे देखते ही दिल को लगे 440 volt के झटके.

9. प्यार हो तो Bluetooth के जैसा...
पास रहे तो Connected, दूर गये तो "Searching for new device."
 
10. लड़कियाँ जब गाड़ी चलाती है तो...
ये नही देखती की सड़क पर लोग पैदल भी चल रहै है,
और जब पैदल चलती है तो ये नही देखती की सड़क पर गाड़ियाँ भी चल रही है.

11. वक्त बहुत कीमती होता है, इसलिए अपना नहीं दूसरों का बरबाद करें.

12. दिल भी कोई खेलने की चीज है, खेलना है तो Blue Whale Game खेल.

बीच समन्दर में सिगरेट कैसे जलाएं

हमारे एडमिन की बात निराली

आसानी से समझें GST


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>