
1. मम्मी : अरे, कहाँ जा रहे हो तुम..?
सनी : मम्मी, नहाने जा रहा हु.
मम्मी : अरे, पर मोबाइल लेकर....…???
सनी : फिर बाल्टी भरने तक क्या करूँगा...??????????
2. टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है :
1. उसने बर्तन धोये.
2. उसे बर्तन धोने पड़े.
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है. टीचर अभी तक बेहोश है.
3. इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट : Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) : वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह ?
स्टुडेन्ट : छेद…
सर : दे थप्पड़...दे थप्पड़.
4. पूरी जवानी निकली जा रही है, इसी इंतजार में…मिलेंगे अगर स्कूल के टीचर तो पूछुँगा जरूर…
ये साईन थीटा, कोस थीटा और टेन थीटा का उपयोग कब करना है…
5. टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से 2 आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?
संजू : सर , 10 आम
टीचर : वो कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना, केले तो बन नहीं जायेंगे.
"आज संजू एक वकील है"
पुतिन नहीं करते स्मार्टफोन का इस्तेमाल, मोदी चलाते है ये फोन