
1. बिखरी किताबें भीगे पलक और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मुहब्बत में कुछ भी नहीं.
2. वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी,
वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया.
3. निकाल दिया उसने हमें अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा, ना जलने के.
4. किस दर्द को लिखते हो इतना डूबकर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर.
5. जरूरी नहीं की हर बात पर तुम मेरा कहा मानों,
दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो.
6. काश के वो लोट आये मुझसे ये कहने,
कि तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले.
7. नहीं करेंगे आज के बाद कभी मन्नते तुम्हारी,
खुदा जब राज़ी होगा तब तुम तो क्या हर चीज़ मेरी होगी.
8. अगर तुम्हें पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता,
तुम्हे खोया है तो, यकीनन कहानी लम्बी चलेगी.
9. तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी,
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ.
10. जिस जिस ने मोहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया.
11. फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊँ तो मुहँ फेर लेना तुम,
पुराना इश्क़ हूँ, फिर उभरा तो कयामत होगी.