Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

हंसी की फूल ग्यारंटीहंसी की फूल ग्यारंटी

$
0
0

1. एक अध्यापक ने छात्रों से पूछा - क्या कोई भी आदमी अंधेरे में देख सकता है ?
एक छात्र ने जवाब दिया - हां सर, मेरी मम्मी देख सकती है.
.
अध्यापक - कैसे ?
छात्र ने उत्तर दिया - "कल रात सिनेमा हॉल के अंधेरे में वे पापा से बात कर रही थीं कि
तुम्हारी दाढ़ी बहुत बढ़ गई है.

 

2. मां ने रानी से कहा - बेटी ! लैंप जला दो.
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा - बेटी ! लैंप जला दिया ?
.
रानी बोली - हां मां, वह तो जब तुमने कहा था,
तभी चूल्हे में डाल दिया था. अब तक पूरा जल गया होगा.

 

3. एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा.
कमजोर बच्चे ने पूछा - "यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से?"
.
पहलवान बच्चे ने कहा - गुस्से से.
कमजोर बच्चा बोला - फिर ठीक है, क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है.

 

4. किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया.
एक बच्चा ये दृश्य देख रहा था.
उसने अपने पिता से पूछा - पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे है?

पिता ने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते है?

मुनव्वर राणा की कलम से

राहत इंदौरी साहब की शायरियां

मुसाफिरों के लिए शायरियां


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles