
1. गुल में गुलशन से गुलफान भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है.
मुबारक हो आपको होली का त्योहर,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है.
होली मुबारक शायरी...
2. प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह से रंग दो दुनिया सारी.
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
आप सभी को मुबरह हो होली.
हैप्पी होली...
3. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली.
आप सबको मेरी तरह से,
हैप्पी होली.
4. लाल गुलाबी रंग है,
झूम रहा संसार,
सूरज की किरण,
खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
5. खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक.
6. गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
7. वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
8. पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली…
9. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली.
होलिका दहन के समय लोग निर्वस्त्र होकर करते हैं ये काम