Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

आर्मी के जवानों को समर्पितआर्मी के जवानों को समर्पित

$
0
0

1. शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा.

2. अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है.

3. हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं : जय भारत, वन्दे मातरम.

4. तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी.
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें.

5. मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ.
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.

6. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है.
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है.

7. खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं.
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है.

8. खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है.
सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है.

9. जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है.

होली की सुन्दर कविताएं

आया होली का त्यौहार, छाई शायरियों की बहार

डबल मीनिंग जोक्स का डोज़


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>