
1. ज़िन्दगी के मोड़ पर एक ऐसा वक़्त आता है, जब इन्सान अपने आपको तनहा पता है
वही तन्हाइयां तो बताती हैं, कि कौन किसका कितना साथ निभाता है
2. पानी देख कर प्यास लगती है, शादी देख कर हमें भी आस दिखती है,
हम लोगों को कैसे समझाएं, हर झकास लड़की की माँ हमें अपनी ‘सास’ दिखती है
3. तेरी याद ने सताया रात भर, तेरे ख्वाबों ने जगाया रात भर
करवटें बदलते रहे सारी रात हम, चैन एक पल को भी न आया रात भर..
4. सपनो में खो जाओ, दिन भर की थकान मिटाओ,
ऐश्वर्या से मिलो, अम्बानी बन जाओ,
जो ज़िन्दगी में नहीं कर सकते,
वो एक नींद में कर दिखाओ.
जाओ सो जाओ, गुड नाईट.
5. वो कहते हैं,
अगर नसीब होगा मेरा, तो हम उन्हें ज़रूर पाएंगे,
हम पूछते हैं उनसे,
अगर हम बदनसीब हुए, तो उनके बिना कैसे जी पाएंगे .
6. तेरे बिस्तर पर मकड़ी लगे..
तेरे रूम में मच्छर फिरें..
रात को लाइट चली जाये..
पूरी रात गर्मी लगे..
तेरे सपने में भूत आये..
चल सो जा.
हेव ए .. गुड नाईट
7. दोस्त कहां हो?
जहां हो वहीं पे रहना.
3-4 घंटे तक बाहार मत निकलना.
तुम्हारी जान को खतरा है!
बाहार बन्दर पकड़ने वाले घूम रहे है.