Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Women's Day SpecialWomen's Day Special

$
0
0

1. दुनिया की पहचान है,औरत...दुनिया पर एहसान है औरत,
हर घर की जान है औरत...बेटी, माँ ,बहन,भाभी,बनकर.

घर घर की शान है औरत...न समझो इसको तुम कमजोर कभी,
ये है रिश्तो की डोर...मर्याद और सम्मान है औरत.
.
*महिला दिवस की शुभकामनये*

 

2. मुस्कुरकर,दर्द भूलकर...रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली...वो शक्ति है एक नारी.
.
*महिला दिवस की शुभकामनाये*

 

3. दुनिया में दो शक्तिया है...एक तलवार की एक कलम की,
इन दोनों के बिच में कड़ा मुकाबला और दुश्मनी है,
एक तीसरी ताकत है जो दोनों से शक्तिशाली है,
वो है महिलाओं की ताकत...नारी शक्ति को प्रणाम.
.
*हैप्पी वीमेन’स डे*

 

4. ये औरत तुझे क्या कहुँ, तेरी हर बात निराली है, तू एक ऐसा पौधा है जिस घर रहे,
वह हरियाली ही हरियाली है...तेरी शान में सिर्फ इतना कह सकते है की.
तेरी उचाईयो के सामने आसमान भी नहीं रह सकता है,
मेरी सिर्फ इतना सा एक पैगाम है...ऐ औरत तुझे मेरा सिर झुका कर सलाम है.
.
*सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनये*

 

5. नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो,विश्वास हो...टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो,
हर जान का तुम्ही तो आधार हो...नफरत की दुनिया में मात्रा तुम्ही प्यार हो,
उठो आपने अस्तित्वा को सम्भालो,
केवल एक दिन ही नहीं...हर दिन नारी दिवस बनालो.
.
*नारी दिवस की हार्दिक शुभकामनये*

मेरी प्यारी माँ

माँ की इच्छा

गरीबी ने किया बेटे के शवदान के लिए मजबूर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>