Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

बशीर बद्र की रेखता शायरियांबशीर बद्र की रेखता शायरियां

$
0
0

 

1. आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफ़िर ने समुंदर नहीं देखा.


2. आशिक़ी में बहुत ज़रूरी है,
बेवफ़ाई कभी कभी करना.


3. अभी राह में कई मोड़ हैं कोई आएगा कोई जाएगा,
तुम्हें जिस ने दिल से भुला दिया उसे भूलने की दुआ करो.


4. अच्छा तुम्हारे शहर का दस्तूर हो गया,
जिस को गले लगा लिया वो दूर हो गया.


5. अगर फ़ुर्सत मिले पानी की तहरीरों को पढ़ लेना,
हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है.


6. अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा,
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा.


7. अहबाब भी ग़ैरों की अदा सीख गए हैं,
आते हैं मगर दिल को दुखाने नहीं आते.


8. अजब चराग़ हूँ दिन रात जलता रहता हूँ,
मैं थक गया हूँ हवा से कहो बुझाए मुझे.


9. अजीब रात थी कल तुम भी आ के लौट गए,
जब आ गए थे तो पल भर ठहर गए होते.


10. अजीब शख़्स है नाराज़ हो के हँसता है,
मैं चाहता हूँ ख़फ़ा हो तो वो ख़फ़ा ही लगे.


11. एक औरत से वफ़ा करने का ये तोहफ़ा मिला,
जाने कितनी औरतों की बद-दुआएँ साथ हैं.


12. इजाज़त हो तो मैं इक झूट बोलूँ,
मुझे दुनिया से नफ़रत हो गई है.


13. इक शाम के साए तले बैठे रहे वो देर तक,
आँखों से की बातें बहुत मुँह से कहा कुछ भी नहीं.

पियूष मिश्रा की दिल छू लेने वाली शायरियां

पियूष मिश्रा का शायराना अंदाज़

Attitude वाली शायरियां


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>