Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

राजनेताओ के Sarcasm भरे बयानराजनेताओ के Sarcasm भरे बयान

$
0
0

देश दुनिया से जुडी राजनेता के तीखे तर्राट बयान :


जितनी मालाएँ मुलायम के गले में डाली गई हैं अगर उतनी भी सीटें उनकी पार्टी को दे दी होती, तो वो यूं छोड़कर नहीं जाते.

बच्चों से बातचीत में मोदी ने कहा, मै लिखा हुआ नहीं पढ़ता उसमे गड़बड़ हो जाती है। मतलब यहां भी वो राहुल गांधी की टांग खींचने से बाज़ नहीं आए.

इंद्राणी मामला पंद्रह मिनट से ज़्यादा देखने पर आप जासूस बनें या न बनें कैरेक्टरलैस ज़रूर बन सकते हैं.

चाहे राधे मां हो या इंद्राणी जिस भी केस में खूबसूरत औरतें involve हो मीडिया के लिए वो राष्ट्रीय चिंता का विषय बन जाता है.

इधर पटना में नारे लग रहे थे-Go Back Kejariwal और उधर दिल्लीवाले पलट के जवाब दे रहे थे...स्सालों दो दिन तो चैन लेने दो.

जिस तरह रुपया लगातार गिर रहा है उस पर बापू की जगह, आसाराम बापू की तस्वीर लगा देनी चाहिए.

वो दर्दनाक लम्हा....आडवाणी जी ने जब फेसबुक पर गेम खेला, 'मैं पिछले जन्म में क्या था' और जवाब आया...उपप्रधानमंत्री.

पाक सेना इतनी बार दाऊद का यहां से वहां ट्रांसफर किया है कि उसमें अशोक खेमका वाली फीलिंग आने लगी होगी.

दाऊद का नंबर मिल गया है तो उसे 10 व्हाट्सएप्प ग्रुप में एड कर दो, सुबह गुड मॉर्निंग और रात को गुड़ नाईट वाले मेसेज पढ़कर ही सुसाइड कर लेगा.

इंस्पिरेशनल शायरियां

राहत इंदौरी साहब की उम्दा शायरियां

ये हैं दोस्ती की बेमिसाल तस्वीरें, देखकर हैरान रह जायेंगे

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>