Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Good Friday के सन्देशGood Friday के सन्देश

$
0
0

1. "प्रार्थना है कि भगवान आपके उपर
अपना प्यार, कृप्या और अपना आशीर्वाद
सदा आपके उपर बनाये रखेंगे…
आपको गुड फ्राइडे पवित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ…."

 

2. अच्छा लगता है जब कोई आपको मिस करता है,
बेहतर लगता है जब कोई आपसे प्यार करता है,
लेकिन सबसे अच्छा तब लगता है जब कोई आपको नही भूलता,
शुभ शुक्रवार…हैप्पी गुड फ्राइडे.

 

3. प्रार्थना है कि भगवान आपके उपर,
अपना प्यार, कृप्या और अपना आशीर्वाद,
सदा आपके उपर बनाये रखेंगे,
आपको गुड फ्राइडे पवित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.

 

4. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त,
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है.

 

5. प्रभु यीशू के चरणों की धुल है हम, प्रभु के लिए सारे फूल है हम,
इन्ही फूलों को बचाने, बघिचे को सजाने, हमारे पापो को प्रभु ने अपनाया,
मनुष्य को ईशवरता का पाठ पड़ाया, दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया.
Good Friday की Shubkamnaye.

 

6. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो, लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है.
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.

 

7. जो बिगड़ी गाडियाँ सुधारे - वो मैकेनिक,
जो बिगड़ी मशीने सुधारे - वो इंजीनियर,
जो बिगड़े शरीर को सुधारे - वो डॉक्टर,
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को सँवारे - वो परमात्मा.
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हो.

 

8. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने एवं
उनमें दिलचस्पी लेना शुरु कर देगा,
उस दिन से हमारी परेशानियाँ हम में दिलचस्पी लेना बंध कर देगी.
May God Bless You Happy Good Friday.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>