Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

हनुमान जयंती पर बधाई सन्देशहनुमान जयंती पर बधाई सन्देश

$
0
0

1. हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे,
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्री राम को माता सीता से मिलाया.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.

 

2. हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.

 

3. सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है.
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई.

 

4. सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली,
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं.
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई.

 

5. अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.

 

6. हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.

 

7. लाल रंग है तन में,
श्री राम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गाय जो नाम राम का,
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.

 

8. बोले-बोले हैं हमसे हनुमान,
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम,
दुनिया रचने वाला भगवान है,
संकट हरने वाला हनुमान है.
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई.

हनुमान जयंती : जाने बजरंगबली के जीवन के कुछ रहस्यों के बारे में

कष्ट निवारण के लिए करें हनुमानजी के इन मंत्रो का जाप

पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती पर सशस्त्र शोभायात्राओं पर रोक


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>