Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

वीडियो: बच्चों के बारे में ऐसे फैक्ट्स जानकर हैरान रह जाएंगे आपवीडियो: बच्चों के बारे में ऐसे फैक्ट्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

$
0
0

कहते है बच्चे भगवान् का रूप होते है और आज हम आपको बताएंगे उन्ही बच्चो से जुड़े कुछ अनजाने फैक्ट्स. क्या आपको पता है कि हर मिनट्स 255 बच्चे जन्म लेते है इसका मतलब है कि हर सेकंड 4 से पांच बच्चे जन्म लेते है. तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ मजेदार बेबी फैक्ट्स

-नई बोर्न बेबीज जन्म के कुछ हफ्तों तक बस ब्लैक एंड वाइट ही देख सकते है..कुछ हफ्तों के बाद उन्हें सबसे पहला रंग जो दिखाई पड़ता है वो होता है रेड -एक हालिया शोध में इस बात का खुलासा हुआ कि समय से पहले होने वाले बच्चे अधिकतर लेफ्ट हैंडी होते है. जी हाँ, अगर आपने भी कभी अपने जान-पहचान या रिश्तेदारी में नोटिस किया हो पाया होगा कि समय से पहले जन्मे बच्चे लेफ्ट हांड़ी ही होते है. 

-जन्म लेने के 30 मिनट्स बाद बच्चे का दिमाग इतना सक्षम हो जाता है कि वो समझ पता है कि आवाज़ किस तरफ से आ रही है -आपने फिल्मों या टीवी सीरियल्स में देखा होगा कि पेट में पल रहे बच्चे को गण सुनाया जाता है. तो होने वाली माँ बच्चे के प्रतिक्रिया देने की बात कहती है. हालाँकि ये सच बात भी है कि गर्भ में बच्चा म्यूजिक सुनने पर ज्यादा प्रतिक्रिया करता है.

 

गुजरात की एक जगह जो मशहूर है हॉन्टेड बीच के नाम से

ये हैं दुनिया के सबसे वीरान जगहें , मीलों तक सन्नाटा पसरा रहता है

अनोखा हनीमून पॉइंट न छत और न दीवार

 

 

 

 

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>