
बॉलीवुड में अपने नाम और अपने काम की वजह से फेमस हो चुकी जया बच्चन को आज कौन नहीं जानता. जया ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया हैं और बॉलीवुड जगत ही जानी-मानी अदकारा हैं. जया आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं और आज उनके जन्मदिन पर हम आपके लिए उनकी कई ऐसी अनदेखी तस्वीरें लेकर आए हैं जिन्हे देखने के बाद आप उनके और भी दीवाने हो जाएंगे.
जी दरअसल में आज हम आपके लिए जया की वो तस्वीरें लेकर आए हैं जो बहुत ही पुराने समय की है, जब जया ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब वह कैसी दिखती थी और अब तक वह कितनी बदल चुकी हैं सब आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं. जया ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म से की थी और उसके बाद वह बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई. जया ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और अपना नाम कमाया.
अमिताभ और जया ने अपनी पहली फिल्म 'बंसी बिरजू' साथ में की और उसके बाद दोनों कई फिल्मों में साथ- साथ नजर आए. जया ने अमिताभ से साल 1973 में शादी की और उसके बाद दोनों के दो बच्चे हुए, अभिषेक और श्वेता. आज उनके दोनों ही बच्चे शादीशुदा हैं और अपनी-अपनी ज़िंदगी में मस्त हैं.
जया और अमिताभ के बीच रेखा की दखलंदाजी के भी कई किस्से हुए और कई बार जया और अमिताभ के बीच रेखा को लेकर चर्चे भी हुए, लेकिन कभी भी जया ने रेखा को अपने और बिग बी के बीच आने नहीं दिया. आज भी रेखा का नाम कई बार अमिताभ के साथ जोड़ा जाता है लेकिन जया बच्चन को अपने पति पर पूरा विशवास हैं ये बात वह कई बार मीडिया के सामने कह चुकी है.
बेहद ही बोल्ड लुक में नजर आई कपिल शर्मा की पत्नी