Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

सोने की पोजीशन बताती है आप दोनों के रिश्तें की गहराईसोने की पोजीशन बताती है आप दोनों के रिश्तें की गहराई

$
0
0

कुछ बातें ऐसी होती है जो हमारी बॉडी लैंग्वेज ही सब कुछ कह जाती है ठीक उसी तरह पार्टनर के साथ आपके सोने का तरीका बताता है कि आप उनसे कितना प्यार करते है. तो चलिए आज हम आपको बताते है सोने की उन पोजीशन के बारे में जो बताती है कि आप अपने पार्टनर से कितना प्यार करते है.

स्पूनिंग पोजीशन :

इस पोजीशन में पार्टनर फीमेल पार्टनर के पीठ की तरफ से लिपटकर सोता है, ये पोजीशन बताती है कि आप अपने पार्टनर के साथ काफी कम्फर्ट है और आप दोनों के बीच का जो रिश्ता है वह काफी रोमांटिक है.

शिंगल्स पोजीशन:

इस पोजीशन में फीमेल पार्टनर मेल पार्टनर के कंधों पर सिर रखकर सोती है जो इस बात का इशारा करती है कि वह आप पर बहुत भारोसा करती है और उन्हें आपके प्रति गहरा विश्वास है. यही नहीं बल्कि ये पोजीशन इस बात को भी जाहिर करती है कि वह आपसे बेइंतहा मोहब्बत करती है.

प्रेट्सल पोजीशन :

इस पोजीशन में पार्टनर आपको बांहों में भरकर सोता है. सोने का ये तरीका बताता है कि आप एक दूसरे से बहुत प्यार करते हो. हालाँकि ये तरीका आमतौर पर नए शादीशुदा जोड़े अपनाते हैं. लेकिन शादी के बाद भी सोने में आप इसी पोजीशन को अपनाते है तो आपके लिए यह और भी अच्छा है.

एक दूसरे के विपरीत सटकर सोना :

इस पोजीशन का इशारा बताता है कि आप दोनों एक दूसरे के पर्सनल स्पेस का ख्याल रखते हैं. यही नहीं बल्कि ये पोजीशन इस बात को जाहिर करती है कि आप दोनों अपने रिश्ते को काफी सुरक्षित मानते हैं.

रोलिंग बैक पोजीशन :

इस पोजीशन में सोने का मतलब ये नहीं कि दोनों में प्यार नहीं बल्कि ये पोजीशन जाहिर करती है कि आप पार्टनर की हर बात ख़याल रखते है. दरअसल जब कोई पार्टनर काम की वजह से काफी थका हुआ हो और वो फिजिकल रिलेशन नहीं चाहते हों, तो सोने में ये पोजीशन अपनाते है.

ये भी पढ़े

पार्टनर के साथ पहली रात ये सेक्स पोजीशन यादगार बना देंगी

इन संकेतों से समझें अपने महिला पार्टनर की सेक्स जरूरत

बेहतर यौन जीवन के लिए रात में खानपान पर ऐसे रखें ध्यान

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>