
मर्दों में सुपर पावर भरने वाली दवाई वियाग्रा का नाम शायद ही किसी मर्द न सुना हो. शीघ्र कामुकता बढ़ाने वाली हल्की बैंगनी रंग की इस गोली में कमाल की एनर्जी होती है. जितना जल्दी यह पुरुषों को उत्तेजित करके उनकी यौन क्षमता बड़ा देती है वैसी इसी कई सारे साइड इफ़ेक्ट हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हैं इसलिए डॉक्टर्स हमेशा इससे दूरी बनाने की सलाह देते हैं. आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले है जो शायद ही आपने पहले कभी सुनी होंगी.
आतंकी संगठन तालिबान का खात्मे के लिए वियाग्रा ने युद्ध में अमेरिका की मदद की है. आप सोच रहे होंगे ऐसे कैसे। तो आपको बता दें तालिबान के खिलाफ जासूसी करवाने के लिए सीआईए ने कई अफगानों को वियाग्रा की रिश्वत दी थी. जिससे खुश होकर उन्होंने आतंकवादियों को पकड़वाने मेंमदद की.
वियाग्रा फूलों और पौधों को ताजा रखने में मदद करती है. इसको पानी में घोलकर पौधों में या फूलदान में डालने से फूल और पौधे खिले खिले रहते हैं. वियाग्रा आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे ज्यादा नकली बनने वाली गोली है. इसकी असली होने की पहचान ये है कि इसका 4 गोली का पत्ता होता है और इसका आकार हीरे की तरह होता है.
डायबिटीज़ से पीड़ित लोगों में इसका सकारात्मक असर देखने के मिला है.कई शोधों में सामने आया है कि यह पुरुष की याददाश्त बढ़ाती है. कुछ शुरुआती रिसर्च में यह भी सामने आया है कि यह गोली कैंसर के इलाज में भी काम आ सकती है.
किस के इन तरीकों से बढ़ाएं अपने पार्टनर की कामुकता
विवादों में बॉलीवुड के गायक प्रीतम, होगी कार्यवाही
विदेश से छुट्टियां मनाकर लौटीं हिना खान, बॉय फ्रेंड के साथ किया जमकर डांस