
मशहूर मैगज़ीन प्लेबॉय की शुरुआत साल 1953 में हुई थी. इस मैगज़ीन के को-फाउंडर ह्यू हेफनर है. हेफनर की पर्सनालिटी भी प्लेबॉय की तरह ही थी. प्लेबॉय मैगज़ीन उसके कंटेंट के लिए काफी ज्यादा फेमस थी. इस मैगज़ीन को खासकर पुरुष ज्यादा पसंद करते थे. इस मैगज़ीन में छपने वाले आर्टिकल और फोटोज सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित करते थे. प्लेबॉय मैगज़ीन के लिए बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने न्यूड फोटोशूट भी करवाया था. जी हाँ... साल 2012 में न्यूड फोटोशूट करवाकर शर्लिन सुर्खियों में आ गई थी. शर्लिन एकमात्र ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिसने प्लेबॉय मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया था.
मैगज़ीन के को-फाउंडर हेफनर ने तीन शादियां की थी. हैरान करने वाली बात तो ये है कि हेफनर की तीसरी बीवी उनसे उम्र में पुरे 60 साल छोटी थी. हेफनर अपनी लाइफ स्टाइल पर काफी ज्यादा ध्यान देते थे इसके अलावा वो अपनी लाइफ स्टाइल की वजह से काफी सुर्खियों में भी रहते थे. उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत बहुत ही साधारण तौर से की थी.
हेफनर ने एस्क्वॉयर नाम की एक मैगज़ीन से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस मैगज़ीन कंपनी में वो कॉपी राइटर का काम करते थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने खुद की एक मैगज़ीन पब्लिश करने की ठान ली जिसके बाद साल 1953 में हेफनर ने प्लेबॉय मैगज़ीन की शुरुआत कर दी. उनकी इस मैगज़ीन ने बहुत ही कम समय में बड़ी सफलता हासिल कर ली थी.
इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट कर जेन ने शेयर किया एक वीडियो
सेक्सी और हॉट होने की वजह से इस मुस्लिम लड़की को बना दिया मिस इंग्लैंड
हिल-हिलकर नाचते हुए घुमा दी 20 लाख डॉलर की रिंग