
दुनियाभर में लाखो लोग कंडोम का इस्तेमाल करते होंगे. ऐसे में कंडोम का इस्तेमाल केवल सेक्स करते समय ही नहीं बल्कि कई और समय में भी किया जा सकता है. जी हाँ, कंडोम का इस्तेमाल आप कई कामो में कर सकते है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आइए बताते हैं.
1. कंडोम से लोग ड्रेस का निर्माण करते हैं.
2. क्यूबा में कई ऐसे मछली पकड़ने वाले है जो कंडोम का इस्तेमाल मछली पकड़ने के लिए करते है. जी हाँ, ये लोग कंडोम को एक गुब्बारे की तरह फुला लेते है और उसे फ़िशिंग रोप से बांधकर मछली पकड़ते हैं.
3. कंडोम का इस्तेमाल वाइन उत्पादन में किया जाता है. आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन वाइन उत्पादक Estevez और उनका परिवार कंडोम का इस्तेमाल फर्मेंटेशन प्रकिया के लिए करते हैं. ये लोग सबसे पहले एक जग में अंगूर, अदरक, हिबिस्कस डालते हैं और फिर फर्मेंटेशन प्रकिया के लिए उसका मुंह कंडोम से सील कर देते हैं जिससे की कंडोम निकलने वाली गैस से फूल जाता है और जैसे ही वह पूरा फूलता है वैसे ही सब समझ जाते हैं कि फर्मेंटेशन पूरा हो चुका हैं.
4. कहा जाता है कि कंडोम के इस्तेमाल से चिकनी त्वचा पर आने वाले मुहांसे भी ठीक हो जाते है, कम्बोडिया में सेक्स वर्कर्स अपने मुँह के मुहांसो को ठीक करने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करती हैं.
5. कंडोम को लोग चोट पर पट्टी के रूप लगाकर इस्तेमाल करते हैं.
आपके अलावा और कौन यूज़ करता है आपका वॉशरूम, जानें