Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

डायनों के आतंक की वजह से आज भी यहां जाने से कतराते हैं लोगडायनों के आतंक की वजह से आज भी यहां जाने से कतराते हैं लोग

$
0
0

दुनिया में कई अजीब अजीब तरह की जगहें हैं जहां जाने से भी लोग कतराते हैं. जी हाँ, कई ऐसी जगहें जहां जाने का ना सुनने के बाद ही इंसान की रूह काँप जाती हैं. आज हम भी आपसे एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. जी दरअसल में दुनिया में एक जगह है जहां का नाम पेंडल हिल है. इस जगह का नाम पहले कुछ और था लेकिन इसे पेंडल हिल के नाम से बुलाया जाने लगा. इस जगह पर जाने से लोग कतराते है और इस जगह पर जाने के नाम से ही लोगों को डर लगता है. इसके पीछे की कहानी कुछ ऐसी है कि पहले के समय में यहाँ पर जादू-टोना करने वाली महिलाएं रहती थी जो लोगों को वश में करती थी और उनसे अपने मन मुताबिक काम करवाया करती थी.

यहाँ पर पहले कोई पर्यटन के लिए आता था तो महिलाएं उसे सम्मोहित कर अपने साथ रहने के लिए मजबूर कर देती थी. कहा जाता है कि यह बात 17 वीं सदी की है जब यहाँ पर बारह महिलाएं रहती थी जो किसी को भी अपने वश में कर उन्हें अपने साथ रोक लेती थी. इन्हे लोग डायन कहते थे क्योंकि ये अपनी जरूरत के लिए किसी को भी मौत के घाट उतार देती थीं. एक बार पैरानार्मल सोसाइटी द्वारा इसकी जांच करवाई गई तो सभी को पता चला की महिलाएं लोगों को मारने के लिए जादू-टोने का इस्तेमाल करती थीं. इस बात को कई साल हो चुके है लेकिन आज भी उन महिलाओं का खौफ कायम है. लोग आज भी वहां जाने से कतराते हैं.

इस मंदिर में प्रसाद के रूप में मिलता है खून से सना कपड़ा

यहाँ कलश में पाया गया अमृत मंथन में निकला अमृत

यहां ड्राइविंग लाइसेंस के लिए महिलाओं को देना पड़ता था स्वास्थ्य टेस्ट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>