Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

इन डेली यूज की चीज़ो की विशेषताओं के बारे में आपको पता है..?इन डेली यूज की चीज़ो की विशेषताओं के बारे में आपको पता है..?

$
0
0

दुनियाभर में हम ना जाने कितने ही चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं. हम सभी हामरी ज़िंदगी में तरह तरह की चींजो का इस्तेमाल करते हैं जैसे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान, स्टेशनरी के सामान आदि. ऐसे में सभी सामान की अपनी ही एक ख़ास विशेषता होती हैं जिसकी वजह से वह पहचानी जाती है, लेकिन कई बार उस बारे में हम नहीं जानते. तो आइए आज हम आपको कुछ चीज़ो की ख़ास विशेषताएं बताते हैं.

आप सभी आईफोन का उपयोग करते ही होंगे, उसमे एक छोटा सा छेद होता हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आपको बता दें कि वह छेद नहीं बल्कि वहां पर एक माइक्रोफोन लगा हुआ है.

कीबोर्ड का इस्तेमाल हम सभी कभी ना कभी अपने ऑफिस या घर में करते है तो उसमे जो एफ और जे खास बनावट में बने होते हैं उनकी वजह उन्हें होम कीज के नाम से पहचाना जाना हैं.

लैपटॉप बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं ऐसे में उसके चार्जर के अंत में गांठ जैसी एक बनावट होती हैं जो केबल में इन्टरफेयरेन्स को रोकने के लिए बनाई जाती है.

एप्पल चार्जर में एक सफेद हुक लगा होता है जो आसानी से केबल को लपेटने में मदद करता है.

लिखने के लिए हम पेन का इस्तेमाल करते है उसके ढक्कन में एक छेद होता है जिसे बच्चो कि सुरक्षा के लिए बनाया जाता हैं. अगर कभी बच्चे दुर्घटनावश ढक्कन को निगल जाए तो उनकी मौत ना हो.

बर्तन में हैन्डल बने होते है उनमे भी छेद होते है जिन्हे टांगने के लिए नहीं बल्कि चम्मच रखने के लिए बनाया जाता हैं.

हम जीन्स पहनते है उसमे मेटल रिपीट बनाए जाते है वो इसलिए कि पॉकेट को फटने से बचाया जा सके.

दुनियाभर में फेमस हैं अडल्ट फिल्मों की ये एक्ट्रेसेस

वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड 2018 जीतने वाली कुछ तस्वीरें

पुरातत्वविदों ने खोजी करीब 85 हज़ार साल पुरानी इंसानी हड्डी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>