
बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेंट लोपा मुद्रा राउत अक्सर ही अपने हॉट अंदाज़ को लेकर चर्चाओं में रहती है. पिछली बार लोपा ने अपने बिकिनी फोटोज शेयर कर सभी फैंस को खुश कर दिया था. लेकिन इस बार तो लोपा का खूबसूरत अंदाज़ देखकर हर कोई हैरान है. लोपा ने हाल ही में ब्राइडल फोटोशूट करवाया है. तस्वीरों में आप देख सकते है लोपा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. शायद ही पहली बार उनका इतना खूबसूरत अंदाज़ देखने को मिला है.
लोपा ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- @sunarjewels #jewellery #campaign #sunar
लोपा हर बार ही सोशल मीडिया पर अपने हॉट और सेक्सी फोटोज शेयर करती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपना दुल्हन वाला अवतार दिखाकर सभी को खुश कर दिया है. फैंस उनकी तस्वीरें बहुत पसंद कर रहे है इसके साथ ही ये सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.
दरअसल लोपा ने ये फोटोशूट एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए करवाया हैं. आपको बता दें लोपा ने साल 2016 में ‘मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट’ कॉम्पिटिशन में दूसरा स्थान हासिल किया था. लोपा बिगबॉस सीजन 10 में नजर आई थी. और इस शो के बाद से ही लोपा को घर-घर में पहचाना जाने लगा था. आगे की स्लाइड्स में देखिये लोपा की कुछ और हॉट फोटोज.
आपने देखा 'हॉर्न ब्लो' सांग की एक्ट्रेस का हॉट लुक
इस सिंगर को हॉटनेस में कोई नहीं हरा सकता
बिकिनी में बेहद हॉट नजर आई पोरस की ये एक्ट्रेस