
छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा शमा सिकंदर अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपना हॉट अंदाज़ फैंस के लिए बीच शेयर करती ही रहती हैं. लेकिन इस बार शमा ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद फैंस उनके और ज्यादा दीवाने हो गए है. शमा ने इस बार टॉपलेस तस्वीर शेयर की है.
तस्वीरों में आप देख सकते है उन्होंने न्यूड होकर चादर से अपनी हॉट बॉडी को ढांक रखा है. शमा ने इस लुक में रेड हॉट लिपस्टिक लगाई है जिसमे वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. शमा ने इंस्टाग्राम पर अपने कई फोटोज शेयर किए है. उन्होंने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- Release your majestic mind.. embrace your untamed inner spirit..break free from captivity.. avoid society.. You were born to be free!
बता दें शमा अक्सर ही अपने बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उनकी सभी फोटोज सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा वायरल होती हैं. इंस्टाग्राम पर ही शमा के 483k फॉलोवर्स है जो हर बार उनके हॉट लुक को देखने के बेसब्री से इंतजार करते है.
शमा ने टीवी शो बालवीर में भयंकर परी का किरदार निभाया था. इस शो में शमा का नेगटिव किरदार था लेकिन उन्हें शो से अपनी अलग पहचान मिल गई थी. इन दिनों शमा किसी भी टीवी शो में नजर नहीं आ रही लेकिन वो इंस्टाग्राम पर हमेशा ही एक्टिव रहती हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिये शमा की कुछ और हॉट फोटोज.
ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही ये हॉट अभिनेत्री
इस कन्नड़ अभिनेत्री को देखकर सब भूल जाएंगे आप
इस प्लस साइज मॉडल की तस्वीरें देखते ही बन जाएगा आपका दिन