
आज तक आपने दुनिया के कई अलग-अलग रेस्टोरेंट के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको जिस रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे है उसके बारे में सुनकर तो आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हाँ... हम बात कर रहे है एक ऐसे रेस्टोरेंट की जहां न्यूड लड़कियों पर खाना परोसा जाता है. सुनकर आप भी हैरान हो गए न लेकिन ये सच है. ये होटल जापान में है जिसका नाम है 'न्योटाइमोरी एक्सपीरियंस'. इस होटल की ये खासियत है कि यहाँ खाना थाली में नहीं बल्कि लड़कियों के ऊपर परोसा जाता है.
इस होटल में महिलाओं पर परोसे गए भोजन को खाने के लिए लम्बी लाइन में लोग घंटो तक खड़े रहते है. इस होटल में लड़कियों को पहले पूरा निर्वस्त्र कर दिया जाता है इसके बाद उनके शरीर पर खाने की सजावट की जाती है. लड़की डाइनिंग टेबल पर लेट जाती है और फिर उसके शरीर पर पूरा खाना परोस दिया जाता है.
इसके बाद सभी लोग अपनी इच्छानुसार उन्हें जो भी खाना है वो काटकर खाते जाते है. इस रेस्टोरेंट में खासतौर से सुशी मछली परोसी जाती है. ये परंपरा जापान में सालो से चली आ रही है. इस परंपरा को आम भाषा में न्योटाइमोरी (Nyotaimori) या बॉडी सुशी कहते है. इसका अर्थ होता है बॉडी पर बनी हुई प्लेट.
पाकिस्तान में किन्नरों के लिए खुला पहला स्कूल
इस कलाकार को हैं डिज्नी और हॉलीवुड के सेलेब्स को मिलाने की आदत
ये करके आप भी बन सकते है लाखों में एक...