Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

सच्चे दिल से चट्टान छूने पर निकलता है पानी और होती है मुराद पूरीसच्चे दिल से चट्टान छूने पर निकलता है पानी और होती है मुराद पूरी

$
0
0

दुनिया में कई ऐसे चमत्कार हुए है जिनके बारे में सुनने के बाद हैरानी होती है, ऐसे में हम यह कह सकते है कि दुनिया में हर दिन कोई ना कोई चमत्कार तो हो ही जाता है भले ही वो हमारी पहुँच से दूर होता हो. आज हम बात कर रहे हैं झारखंड की राजधानी रांची की, जहाँ से 20 किलोमीटर दूर एक मंदिर है जिसका नाम लादा महादेव टंगरा है. यह मंदिर महादेव का है और बहुत ही शानदार हैं. इस मनिदर के बारे में इन दिनों कई खबरें वायरल हो रही हैं जो जानने लायक है. जी दरअसल में इन दिनों इस मंदिर को लेकर कहा जा रहा है कि मंदिर के पास एक चट्टान बनी हुई है जो बहुत सालों पुरानी है और इस चट्टान के पास अगर कोई मन्नत मांगकर सच्चे दिल से हाथ फेरता है तो यहाँ से पानी निकलने लगता है, और मांगी हुई विश पूरी हो जाती है.

जी हाँ, रांची से 20 किलोमीटर दुरी पर एडचोरो नाम की एक जगह है जहाँ के लोगों का मानना है कि अगर कोई सच्चे दिल से इस मंदिर में आकर चट्टान के ऊपर हाथ फेरता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है. चट्टान से पानी निकलना इस बात का संकेत होता है कि व्यक्ति की मनोकामना पूरी होगी. यहाँ हर दिन बहुत भीड़ होती है. यहाँ पर स्थित एक पत्थर पर भगवान राम के पैरों के निशान भी है कहा जाता है कि यहां पर राम और सीता अपने वनवास के दौरान आए थे और ये पद चिन्ह उनके ही है. वाकई में यह बहुत ही अजीब है लेकिन वहां के लोगों की मान्यताओं के अनुसार यह सब सही है. महाकाल के इस मंदिर में राम नवमी, शिवरात्रि और सावन में लोग खूब आते है और प्रार्थना करते हैं.

चॉकलेट से लेकर हरी मिर्च तक 200 फ्लेवर्स में रसगुल्ले बनाती है ये महिला

यहाँ किराये पर मिलता है दहेज़

शरीर के इस हिस्से पर तिल होना, है कामुकता की निशानी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>