Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

समृद्धि का प्रतीक मानकर यहां लोग पालते है सूअरसमृद्धि का प्रतीक मानकर यहां लोग पालते है सूअर

$
0
0

दुनियाभर में अजीब अजीब तरह के अन्धविश्वास होते है जिन्हे मानने वाले भी कम नहीं है. ऐसे में आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही अंधविश्वास के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. जी हाँ कुछ ऐसे अंधविश्वास जिन्हे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

1. कार्प सेल्स (मछली की प्रजाति)- पोलैंड में लोग क्रिसमस के दिन रात में भोजन में कार्प सेल्स के सेवन करते है, ये यहाँ की परम्परा है और जैसे ही लोग भोजन खत्म करते है वैसे ही उस कार्प सेल्स को अपने पर्स में रख लेते है. लोगो का मानना है कि इससे सभी सौभाग्यशाली बनते हैं.

2. डाला हॉर्सेस (घोड़ा)- स्वीडन में घोड़ों को शक्ति, विश्वास, भाग्य और शोहरत का प्रतीक मानते है.

3. रेड बैट (चमगादर)- चीन में लोगो का मानना है कि रेड बैटघर से और घरवालों से बुरी शक्तियों को दूर रखता है इसी वजह से रेड बैट को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

4. डॉलफिन- रोम में लोग डॉलफिन को अच्छे का प्रतीक मानते है और रोम के साथ ही ग्रीस और मिस्त्र में भी डॉलफिन को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

5. हाथी- भारत में लोग हाथी को शुभ मानते है और यहाँ हाथी को शक्ति के साथ ही भाग्य का भी प्रतीक माना जाता है.

6. पिग (सुअर)- जर्मनी में सूअर को पालने से समृद्धि आती है ऐसा लोगो का मानना है.

यहाँ घोड़े के साथ सेक्स का लुत्फ़ उठाते हैं लोग

Oxford graduate 40 साल से सड़कों पर गुजार रहा है ज़िंदगी

गूगल की बदौलत मोदी बने इंडिया के पहले प्रधानमंत्री


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>