
चुम्बन कामुकता को बढ़ने में अहम् भूमिका निभाता हैं और साथ ही इससे आनंद की अनुभूति होती है. पश्चिमी देशों में लोग बड़े ही खुशमिजाज और खुले होते हैं वो अपने दिल की बातें लोगों से कहने में माहिर होते हैं. उनके लिए सेक्स करना एक आम बात होती है. जहाँ हमारे देश में खुले में चुम्बन करना लोगों के लिए असुरक्षित हो जाता है तो वहीँ, पश्चिमी देशों में लोग अपने पार्टनर के साथ राह चलते किसी भी जगह पर मौका देखकर चुम्बन करने लगते हैं. चुम्बन प्यार करना प्यार का सबसे अनूठा एह्साह होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चुम्बन करना भी शरीर के लिए फायदेमंद.
लड़कियों के होंठों का रसपान करना काफी फायदेमंद होता है. चुम्बन करने से एक साथ हमारे शरीर की 30 मासपेशियां खिंचाव उत्पन्न करती है. इन मांसपेशियों में से सबसे ज्यादा मांसपेशियां चेहरे की होती हैं. चुम्बन करने से हमारे चेहरे की एक्सरसाइज हो जाती है और साथ ही किस करने से चेहरे पर निखार आता है.
होठों पर चुम्बन करने वाले लोग ज्यादा स्वास्थ्य रहते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, जब भी आप किसी को चुम्बन करते हैं तो हमारे शरीर की एक साथ की मांसपेशियों में खिंचाव उत्पन्न होता है, यह मांसपेशियां चेहरे से लेकर दिल तक जुड़ी हुई होती है. चुम्बन से शरीर में कई तरह के हार्मोन जाग्रत होते हैं.
72 की उम्र में भी पोती की उम्र की लड़कियों से बनाता हैं सम्बन्ध
ये एक्ट्रेस बना चुकी है अपने ही बॉडीगार्ड् से सम्बन्ध, रहे है 8 अफेयर्स
इस तरह होना चाहिए पार्टनर्स का पोस्ट सेक्स बिहेवियर