
हस्त-मैथुन एक ऐसी क्रिया है जो हर व्यक्ति अपने जीवन में लगातार दोहराता रहता है. चाहे महिला हो या फिर पुरुष, सभी इसे करते हैं ताकि अपने अकेलेपन को दूर किया जा सके. हस्त-मैथुन का सहारा तब लिया जाता है, जब आप अपनी शारीरिक जरूरतों को अकेला होते हुए पूरा करते हैं.
किसी पार्टनर की गैर मौजूदगी में, अकेले होते हुए, किसी को परेशान किये बगैर आप हस्त-मैथुन के ज़रिये अपने अंदर उठ रही ज्वाला को शांत कर सकते हैं. कई लोगों के दिमाग में यह सवाल रहता है कि, क्या हस्त-मैथुन करना वाकई सेहत के लिए हानिकारक रहता है? आइए इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि हस्त-मैथुन करने से आपको और आपके शरीर को किस तरह के नुक्सान हो सकते हैं.
1. हस्त-मैथुन का सबसे पहला नुकसान यह कि आपसे कोई भी इंसान दोस्ती नहीं करेगा. यदि दोस्ती हो भी जाएगी भी तो वह ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगी.
2. हस्त-मैथुन की क्रिया को ज़रूरत से ज्यादा करने से आप असली सेक्स से डरने लगेंगे. अपने पार्टनर के साथ आप ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं कर पाओगे और जल्द ही फेल हो जाओगे.
3. हस्त-मैथुन करने वाले लोगों में यह आदत खुद विकसित हो जाती है कि जब भी वह अकेला फील करते हैं या जब भी उन्हें नींद नहीं आती, तब वह हस्त-मैथुन का ही सहारा लेते हैं.
4. हस्त-मैथुन की लत ज्यादा बढ़ जाती है तब व्यक्ति अकेले रहना ज्यादा पसंद करता है. इसका नतीजा यह होता है कि वह किसी रिलेशन के लफड़े में भी नहीं पड़ता. क्योंकि वह सेक्स से जुड़ी इच्छाओं को हस्त-मैथुन के ज़रिये पूरा कर लेता है.
हस्त-मैथुन करने से होते हैं अनेक फायदे, आज से ही शुरू करें . . .