
लड़की जब पहली बार सेक्स के लिए तैयार होती है, तब उसके अंदर उत्तेजना के साथ-साथ ढेर सारा एक्साइटमेंट भी भरा रहता है. पहले सेक्स के समय उनका एक्साइटमेंट इतना बढ़ जाता है कि उन्हें पता ही नहीं रहता कि सेक्स के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है. सेक्स के पहले महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आगे उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो. कई बार सही जानकारी न होने के कारण परेशानी पैदा हो सकती है. आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं, कि किन बातों को सेक्स के पहले हमें ध्यान में रखना चाहिए.
अपने पहले सेक्स के दौरान महिलाओं को प्रॉपर लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. अक्सर उत्तेजना और ज्यादा एकसाइटमेंट में वह इसका इस्तेमाल करना भूल जाती हैं, जिससे उनकी योनि कट जाती है. पहले सेक्स के दौरान महिलाओं का योनि द्वारा ठीक से खुला हुआ नहीं होता और लिंग प्रवेश करते समय उनकी योनि क्षतिग्रस्त हो जाती है. इस समस्या के बचने के लिए महिलाओं को योनि में प्रॉपर लुब्रीकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए.
प्रॉपर क्रीम या वेसिलीन के इस्तेमाल के इसे ऐसे किसी भी नुकसान से बचाया जा सकता है. क्योंकि क्रीम के इस्तेमाल से लिंग आसानी से प्रवेश कर पाएगा. सेक्स के दौरान घर्षण पैदा होने से योनि को क्षति पहुंच सकती है, जिसके कारण खून आना आम बात है. महिलाएं यदि पहले सेक्स के दौरान योनि के द्वार में इसका सही इस्तेमाल करें, तो वह इस दर्द से और क्षति से निजात पा सकती हैं.