
विवाहित जीवन की शुरुआत ही सुहागरात से होती है. ये दिन लड़का और लड़की की वो रात होती है, जिसमें सारी बंदिशों को तोड़कर वो एक-दूजे के हो जाते हैं. इस दिन का इंतज़ार लड़का हो लड़की दोनों ही बेसब्री से करते हैं. यह उन्हें के लिए किसी तपस्या के जैसा होता है जो इस दिन पूरी हो जाती है. ये वो दिन होता है जब दो जिस्म एक जान बन जाते हैं, पर आपको जानकर हैरानी होगी कि एक सर्वे में सुहागरात से जुड़ी एक ऐसी बात निकलकर सामने आई जिसे पढ़कर आप दंग रह जाओगे.
इस चौंकाने वाली खबर में कहा गया है कि वो हर तीन में से एक नवविवाहित जोड़ा अपनी शादीशुदा की पहली यानि सुहागरात को चरम सुख नहीं प्राप्त कर पाता है. ब्रिटेन में 711 विवाहित जोड़ों पर यह सर्वे किया गया. इस सर्वे में शोधकर्ताओं ने पाया कि नवविवाहित जोड़ा अपनी सुहागरात सही से एन्जॉय नहीं कर पाते हैं जिसके कई कारण उन्होंने इस शोध में पाए. शोधकर्ताओं में पाया कि ज्यादातर लोग अपनी सुहागरात को लेकर इतने उत्तेजित हो जाते हैं कि वो अपने पार्टनर की फीलिंग की नहीं समझ पाते तो वहीँ यह बात भी सामने आई कि अधिकतर कपल इस दिन शारीरिक सम्बन्ध बनाने से काफी सहमे रहते हैं. जिस वजह से वो चरम सुख तक नहीं पहुँच पाते हैं.
अपनाए ये नुस्खा शारीरिक कमजोरी से मिलेगा छुटकारा
सेक्स के बाद भी यदि योनि में है दर्द, तो . . .
ऑर्गज़्म ना आने तक सेक्स करना पड़ सकता है भारी