Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

एसिड में डुबाकर की दोस्तों की हत्या, बॉडी तक नसीब नहींएसिड में डुबाकर की दोस्तों की हत्या, बॉडी तक नसीब नहीं

$
0
0

मैक्सिको में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक बेहद ही डरावना मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आप सन्न रह जाएंगे. दरअसल मैक्सिको  पश्चिमी शहर ग्वाडलाहारा में ओमर नाम के एक लड़के ने कुछ ही देर पहले मिले तीन दोस्तों को एसिड में डुबाकर मार डाला, बताया जा रहा है कि आरोपी और तीन दोस्त किसी वीडियो शूट के लिए मिले थे जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. 

आरोपी क्रिश्चिचयन ओमर पाल्मा गुतिरेज़ से कुछ देर पहले मिले तीनो युवक, ओमर के झांसे में आ गए. दरअसल ये चारों एक तरह का वीडियो चैनल का काम करते थे. चुकी ओमर खुद यूट्यूब चैनल चलाता और उसके वीडियो पर पांच लाख से ज्यादा लाइक है, इसे देखते हुए तीनों भी उसके साथ चले गए. 

ओमर ने अपनी गैंग के साथ मिलकर तीनों को पहले एसिड से भरे टैंक में डुबाया जिसके बाद जब तीनों पूरी तरह गल चुके थे उनके बचे अवशेषो को बहा दिया. ओमर ऐसी कई घटनाओं को पहले भी अंजाम दे चूका है. ओमर के अनुसार उसे ऐसे कामों के लिए गैंग की तरफ से महीने का 160 डॉलर तक मिलते है. नशे की लत में ओमर पैसों की कमी से जूझ रहा था जिसके बाद ही उसने इस राह को चुना. 

विदेशी युवक के पोस्टमार्टम में निकले कोकीन के कैप्सूल

पहले किया इस लड़की का क़त्ल फिर साथ में बनाया शारीरिक सम्बन्ध

मेट्रो में युवक ने बाहर निकाला प्रायवेट पार्ट और फिर

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles