
लड़का हो या लड़की दोनों को ही सेक्स एक जरूर है जो की उम्र के साथ बढ़ती जाती है. जहाँ लड़कों में 16 साल की उम्र से कामुकता जागने लगती है तो वहीं लड़कियां में यह 13 साल की उम्र से शुरू हो जाती है पर वैज्ञानिक शोध के मुताबिक लड़कों में 18 साल के बाद और लड़कियों में 16 साल के बाद यौन के लिए कामुकता बढ़ने लगती है. इसी उम्र से लड़का और लड़की हस्तमैथुन करना शुरू कर देते हैं. जब उनके साथ पार्टनर होते हैं वह एक दूसरे के साथ शारीरिक सम्बन्ध बना लेते हैं . ज्यादातर लोग बिना सेफ्टी के सेक्स करना पसंद करते हैं जो कि कई तरह की बिमारियों का कारण बनता है इसलिए लोगों को प्रोटेक्शन की जरूरत होती है.
प्रोटेक्शन लड़का और लड़की दोनों के लिए सेक्स के दौरान जरूरी होता है. यह लड़कियों की अनचाहे प्रेग्नेंसी पर रोकता और आपको कई गुप्त रोगों जैसे एचआईवी एट्स से बचाता है. सेक्स दौरान प्रोटेक्शन के लिए कॉन्डोम का प्रयोग किया जाता है. यह बाजार में मेल और फीमेल दोनों के लिए उपलब्ध है. मेल कॉन्डोम को पुरुष पाने पेनिस पर चढ़ाते हैं तो वहीं फीमेल कॉन्डोम को महिलाएं अपनी योनि में डालकर सेट करती हैं.
जानिए क्या है वेजीटेरियन सेक्स ?