Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

प्लेट में सर्व करने के बाद जिन्दा हुई मछली, उड़े लोगों के होशप्लेट में सर्व करने के बाद जिन्दा हुई मछली, उड़े लोगों के होश

$
0
0

अक्सर ही हम सभी रेस्टोरेंट्स में जाते हैं और कुछ ना कुछ खाने के लिए ऑर्डर करते हैं. ऐसे में कभी कभी खाने के लिए ऑर्डर की गई चींजो में कुछ ऐसा आ जाता है जिसे देखने के बाद हैरानी होती हैं. जी हाँ, ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में सामने आया है. जी दरअसल में यह मामला चीन का है जहाँ पर रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति को मछली खाने का बहुत शौक था इसी वजह से उसने अपने दोस्त के साथ मछली ऑर्डर की.उनका ऑर्डर लिया गया और मछली को पकाया गया, उसके बाद उसमे सोया सॉस डालकर उसे सर्व किया गया. थोड़ी ही देर बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देखते ही लोग हैरान रह गए. जैसे ही प्लेट टेबल पर आई प्लेट हिलने लगी, और जब लोगो ने देखा तो प्लेट में मछली तड़प रही थी और मरी नहीं थी. देखते ही देखते मछली प्लेट से बाहर आ गई और टेबल पर छलांग लगा दी. टेबल पर जैसे ही मछली आई वैसे ही लोग अपनी कुर्सी से उठकर खड़े हो गए.

 

इन दिनों इस दौरान का एक वीडियो भी बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जो वहां खड़े एक व्यक्ति ने बनाया था. बाद में जब यह पता किया गया कि मरी हुई मछली कैसे जिन्दा हुई तो साइंस के एक्सपर्ट्स ने यह बताया कि कई बार केमिकल रिएक्शन कर जाते है जिसकी वजह से मछली मरने के बाद फिर से जिन्दा हो जाती है. कई बार मछलियों के दिमाग में टिश्यू जिन्दा रहते है जिसकी वजह से भी मछली मरने के बाद तड़पने लगती हैं.

कहीं आप भी तो नहीं देखते अडल्ट मूवीज, अगर हाँ तो ये खबर आपके लिए है

इस काम में भारत है दुनिया में सर्वश्रेष्ठ

यहाँ मकान मालिक किराय की जगह करते हैं ये घिनौनी मांग


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>