Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

इस श्रेणी के कपल्स शादी के बाद नहीं कर पाते सेक्स एन्जॉयइस श्रेणी के कपल्स शादी के बाद नहीं कर पाते सेक्स एन्जॉय

$
0
0

अक्सर नए कपल्स अपनी फैमिली प्लानिंग के बाद यौन जीवन का आनंद ठीक नहीं ले पाते हैं. इसके पीछे की वजहों पर बात करें तो कपल्स अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां में उलझ कर रह जाते हैं और धीरे-धीरे अपनी यौन इच्छाओं को मार देते हैं. जिससे उनके जीवम में  सेक्स लाइफ काफी प्रभावित हो जाती है लेकिन एक स्टडी के मुताबिक सिर्फ एक चीज के जरिए आप अपनी सेक्स लाइफ को फिर से रोमांचक बना सकते हैं.

जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के एक शोध के अनुसार, जो कपल्स अपने बच्चों से जुड़ी 40 से 60 प्रतिशत जिम्मेदारियां आपस में बाँट लेते हैं वो ज्यादा खुशहाल जीवन जीते हैं और अपने यौन जीवन को अच्छे से एन्जॉय लेते हैं. शोधकर्ताओं के मुताबिक 487 ऐसे कपल्स पर सर्वे किया जिनके बच्चे थे और उन्हें 3 श्रेणियों में रखा गया था. पहली श्रेणी वो जहां महिलाएं बच्चे की ज्यादातर जिम्मेदारियां संभालतीं थी, दूसरी श्रेणी जहां पुरुष बच्चे की ज्यादातर जिम्मेदारी संभाल रहे थे और तीसरी श्रेणी में दोनों पार्टनर्स ने बच्चे की जिम्मेदारी को समान रूप से बांट रखा था. इसमें तीसरी श्रेणीं वाले कपल्स अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ सेक्स का आनंद भी मजे से लेते हैं जबकि पहली और दूसरी श्रेणी के कपल्स हमेशा अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों में उलझे रहते हैं.

फिल्म राम-लखन की रीमेक के लिए ये अभिनेता जोड़ी है सुभाष घई की पसंद

चार्टबस्टर पर हिट सिंगर्स का फ्लॉप बॉलीवुड करियर

अधूना अख्तर की मैनेजर का क़त्ल,बॉडी के 3 टुकड़े किए


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles