
हॉलीवुड में अपने हुस्न के जलवे दिखाने वाली गिगी हदीद की तस्वीरें आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. आप सभी को बता दें कि हाल ही में चल रहे मेट गाला 2018 में कई बड़े-बड़े स्टार्स शामिल हुए, ऐसे में कई हॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए. मॉडल गिगी हदीद उन्ही में से एक हैं जो उस दौरान बहुत ही अलग अंदाज में नजर आई. गिगी बहुत ही हॉट और सेक्सी मॉडल हैं और इन्होने अब तक कई तरह के हॉट और बोल्ड फोटोशूट्स करवाएं हैं.
अपने बोल्ड और हॉट फोटोशूट्स की वजह से अक्सर ही गिगी सुर्ख़ियों में रही. गिगी अब तक अपने इंस्टाग्राम पर कुल 2,662 पोस्ट कर चुकी हैं और इनके इंस्टाग्राम पर 40m followers हैं जो इन्हे बहुत पसन्द करते हैं.
अपने फॉलोवर्स के लिए गिगी आए दिन सेक्सी फोटोशूट्स करवाते रहते हैं. गिगी ने मेट गाला में अपने सेक्सी लुक से काफी जलवा बिखेरा और वह सबसे सेक्सी नजर आई. गिगी की अब तक की सभी फोटोज लाजवाब हैं जिन्हे आप उनके इंस्टाग्राम पर आसानी से देख सकते हैं.
आपको बता दें कि गिगी इन दिनों मेट गाला में एन्जॉय कर रही हैं और वहां कि तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर काफी सुर्खिया बंटोर रहीं हैं. गिगी अब तक कि अपनी सभी तस्वीरों में सेक्सी अंदाज में ही नजर आई हैं. आइए दिखाते हैं आपको उनकी सेक्सी, बोल्ड और हॉट तस्वीरें.
ट्रेडिशनल लुक्स में आग लगाती नजर आई सोनम बजवा