
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की चहेती स्टार एली अवराम अक्सर ही अपनी हॉट फोटोज़ के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. एली हर थोड़े दिन में अपनी बोल्ड फोटोज़ शेयर कर फैंस को खुश कर देती हैं. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. एली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज़ शेयर की है जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं एली अवराम ने बोल्ड फोटोशूट करवाया है. ग्रीन कलर की एक शार्ट ड्रेस पहनी हैं जिसमे एली के क्लीवेज और उनके थाई साफ नजर आ रहे हैं और ये एली की हॉटनेस को और ज्यादा बड़ा रहे हैं. एली ने ये फोटो दब्बू रत्नानी के लिए करवाया हैं.
फोटो शेयर कर एली ने कैप्शन में लिखा हैं कि- You are a ghost, driving a meat coated skeleton made from stardust, riding a rock floating through space. Fear Nothing.
उनकी तस्वीरें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं. इंस्टाग्राम पर एली के 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिये एली की और भी हॉट तस्वीरें.
सबसे सेक्सी है हॉलीवुड की ये मॉडल
ट्रेडिशनल लुक्स में आग लगाती नजर आई सोनम बजवा
बॉलीवुड अभिनेत्रियों के सेक्सी फिगर के पीछे इस हसीना का है हाथ