
वैसे तो चिकनाई वाले पदार्थ के इस्तेमाल की कोई आवश्यकता नहीं है, परन्तु इसके इस्तेमाल से सेक्स को बेहतर बनाया जा सकता है. लुब्रीकेंट चार प्रकार के होते हैं : पानी से निर्मित, तेल से निर्मित, सिलिकॉन निर्मित और प्राकर्तिक. जिनमे हर किसी के अपने फायदे और नुक्सान हैं. इन सेक्स लुब्रिकेंट्स के इस्तेमाल से आपको दर्द और आनंद के बीच का अंतर पता चलेगा. हाल ही के एक अध्ययन से पता चला है कि महिलाएं लुब्रीकेंट के साथ सेक्स का अधिक आनंद लेती हैं. साथ ही साथ इसका प्रयोग उन महिलाओं कि भी मददगार है जिनको योनी की शुष्कता की समस्या होती है.
सिलिकॉन निर्मित लुब्रीकेंट
सिलिकॉन निर्मित लुब्रीकेंट काफी चिकने होते हैं, इनमे पानी की मात्रा नहीं होती और देर तक चलते हैं लेकिन इनका नुकसान ये है कि ये सिलिकॉन निर्मित सेक्स खिलौनों को ख़राब कर सकते हैं.
प्राकर्तिक लुब्रीकेंट
पूर्ण प्राकर्तिक लुब्रीकेंट बिना किसी कृत्रिम पदार्थ कि मिलावट से बनाए जाते है जोकि उन लोगों के लिए उपयुक्त हैं जिन्हे एलर्जी या त्वचा के संवेदनशील होने कि समस्या होती है. ऐसे कुछ प्राकर्तिक लुब्रिकेंट्स हैं घीक्वार (ऐलोवेरा), विटामिन-ई तेल, कोकोआ बटर, नारियल तेल, जैतून और बादाम तेल इत्यादि.
पानी वाले लुब्रीकेंट का इस्तेमाल करके बनाएं सेक्स लाइफ को आसान