Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

शादी के दौरान दुल्हन के गुलदस्ता ऊपर फेंकते ही गिरने लगी छतशादी के दौरान दुल्हन के गुलदस्ता ऊपर फेंकते ही गिरने लगी छत

$
0
0

दुनिया अलग-अलग रस्मो का संगम हैं और दुनिया में कई तरह के रीती-रिवाज अपनाए जाते है जिन्हे आप सभी जानते ही होंगे. ऐसे में अगर अलग-अलग रीती-रिवाज है तो अलग-अलग जाती और धर्म के लोग भी है. आज हम बात कर रहे है चीन की झना पर एक दुल्हन ने ईसाई धर्म के तहत शादी की और जैसे ही गुलदस्ते को ऊपर फेंका वैसे ही ऊपर की छत गिरने लगी. जी हाँ, सुनकर अजीब लग रहा है लेकिन यह सच है, दरअसल में चीन का यह वाकया एक वीडियो में कैद कर लिया गया और अब उसे तेजी से वायरल किया जा रहा है.

 

जी दरअसल में चीन में एक लड़की ने ईसाई धर्म के अनुसार उसके रीती-रिवाजो को अपनाते हुए शादी की इस दौरान गुलदस्ते को उछालने की रस्म होती है जैसे ही दुल्हन ने वो रस्म की वैसे ही छत पर लगी टाइल्स नीचे गिरने लगी और सब इधर-उधर भागने लगे. अब आपको ये भी बता दें कि क्यों होती है गुलदस्ता फेंकने कि रस्म. जी दरअसल में ईसाईयों का मानना है कि जब दुल्हन गुलदस्ता फेंकती है तो उसे जो कैच करता है अगली शादी का नंबर उसी का होता है. यहीं वजह है कि ईसाई धर्म में गुलदस्ते को फेंककर दुल्हन द्वारा टॉस करवाया जाता है. जब यह टॉस यहाँ करवाया गया तो टाइल्स निकलकर लोगों के सर पर गिरने लगी लेकिन कोई घायल नहीं हुआ यह बहुत अच्छा हुआ.

source

साधारण मैकेनिक से बुर्ज खलीफा में 22 फ्लैट्स की असाधारण कहानी...

Google Doodle: क्लासिकल डांस की मल्लिका को समर्पित आज का गूगल डूडल

मंगल गृह पर जीवन सम्भव, वैज्ञानिकों ने तैयारी ये खास तकनीक


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>