Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

प्यार को दर्शाते है वेडिंग कार्ड्स, यकीन नहीं आता तो देख लीजिएप्यार को दर्शाते है वेडिंग कार्ड्स, यकीन नहीं आता तो देख लीजिए

$
0
0

आज का समय शादी का है जहाँ देखो वहां शादी का सीजन चल रहा है और लोग जमकर शादियों में जाने, आने और करने में लगे हुए हैं. आए दिन घर पर वेडिंग कार्ड्स आ रहे हैं शादी के न्यौते आ रहे हैं. कई वेडिंग कार्ड्स इंग्लिश में आ रहे है तो कई हिंदी. ऐसे में वेडिंग कार्ड कि भी अपनी ही एक अलग छाप होती हैं. दुनिया में कई तरह के वेडिंग कार्ड्स छपवाए जाते है जो अलग-अलग तरह के होते हैं. कोई अपने वेडिंग कार्ड को सबसे महंगा बनवाना चाहता है तो कोई सबसे सस्ता. कोई चाहता है कि उसके वेडिंग कार्ड में उसकी तस्वीर हो तो कोई चाहता है कि उसके वेडिंग कार्ड में उसकी प्री वेडिंग फोटो हो. ऐसे ही लोग तमाम ख़्वाब रखते हुए अपने वेडिंग कार्ड्स को तैयार करवाते हैं और फिर उन्हें घर-घर बांटते हैं. वेडिंग कार्ड से भी एक अलग ही फीलिंग आती हैं और वह प्यार को जाहिर करने का एक अलग तरीका भी होता है. ऐसे में अगर आप भी अपने प्यार को जाहिर करना चाहते हैं तो अपनी शादी के लिए कुछ उस तरह के वेडिंग कार्ड्स बनवा सकते हैं जो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. जी हाँ, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे वेडिंग कार्ड्स लेकर आए हैं जो लोगों ने अपने प्यार को एक्सपोज करने के लिए बनवाए.

जब संगीत के माध्यम से प्यार हो तो यह बेहतर है.

क्रेडिट कार्ड्स बदलने के दौरान का प्यार.

खूबसूरत प्यार.

ख्याल के पुलाव यहाँ नहीं है.

अजीब है लेकिन बहुत शानदार.

इसे कहते है रॉयल.

 

किताबों वाला प्यार.

सोशल साइट वाला प्यार.

फिल्मों वाला प्यार.

पजल वेडिंग कार्ड्स.

साधारण मैकेनिक से बुर्ज खलीफा में 22 फ्लैट्स की असाधारण कहानी...

Google Doodle: क्लासिकल डांस की मल्लिका को समर्पित आज का गूगल डूडल

मंगल गृह पर जीवन सम्भव, वैज्ञानिकों ने तैयारी ये खास तकनीक


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>