
बॉलीवुड में जल्द ही फिल्मों के माध्यम से एंट्री करने वाली इजाबेल कैफ की तस्वीरें आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. आप सभी को बता दें कि इजाबेल बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना की बहन हैं और जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं. इजाबेल कैटरीना से भी बहुत ही खूबसूरत हैं और वह अपने सेक्सी फिगर की वजह से सुर्ख़ियों का विषय बनी रहती हैं.
सोनम की शादी से लेकर रिशेप्शन तक इजाबेल को देखा गया था वह बहुत ही हॉट और सेक्सी अंदाज में नजर आई थी. आपको बता दें कि इजाबेल के इंस्टाग्राम पर 520k followers हैं जो उन्हें बहुत पसंद करते हैं और अब तक अपने फॉलोवर्स के लिए इजाबेल 409 पोस्ट कर चुकी हैं. इन पोस्ट में उनकी तस्वीरें और उनके वीडियोस हैं.
इजाबेल ने कुछ समय पहले ही एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था जो बहुत ही लाजवाब था और उसके पहले वह अपनी बहन कैटरीना के साथ ब्राइडल लुक्स में नजर आई थी.
आपको बता दें कि इजाबेल अब तक कई फोटोशूट्स करवा चुकी हैं जो हॉट और बोल्ड रहे हैं. इजाबेल ने सोनम के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीर शेयर कर लिखा है Night two wearing @manishmalhotra05 @florianhurelmakeupandhair @devinanarangbeauty @abheetgidwani आपको बता दें कि यह तस्वीर रिसेप्शन में जाने से पहले की हैं. अपनी हर तस्वीर में इजाबेल आकर्षक और खूबसूरत नजर आती है आइए दिखाते है तस्वीरें.
कैटरीना ने अपने बोल्ड लुक से सोशल मीडिया पर लगाईं आग
सल्लू मियां की इस चहेती एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी बोल्ड फोटोज