
सेक्स के दौरान महिलाओं का उह, आह…आह की आवाज निकालना आज के समय में एक बड़ा सवाल बन गया है, जिसे हर कोई जानना चाहता है कि पुरुष की अपेक्षा महिलाएं ऐसी आवाज क्यों निकालती है. दरअसल सेक्स के समय उह, आह…आह की आवाजें सेक्स को और भी वाइल्ड बना देती हैं. लेकिन लोगों के मन में अभी भी ये सवाल अटका पड़ा हुआ है, वह जानना चाहते है कि आखिर महिलाएं इस तरह की आवाज क्यों निकालती है.
हाल ही में हुई रिसर्च में ये बताया गया है कि 66 फीसदी महिलाओं का कहना है कि वे सेक्स के दौरान पार्टनर के आर्गज्म को और अधिक बढ़ाने के लिए इस तरह की आवाजें निकालती है मतलब वह इस तरह की आवाजे निकालकर पुरुष को प्रेरित करती है. वही 92 फीसदी महिलाएं मानती है कि ..उह, आह.आउच! की सेक्सी आवाजों के द्वारा वे अपने पार्टनर की सटिस्फैक्शन लेवल को बढ़ाने के लिए करती है. इसके अलावा कुछ महिलाओं का मानना है कि वह इस तरह की आवाज थकान दूर करने के लिए भी निकालती है.
कुछ महिलाओं का कहना है कि ऐसी आवाजों से सेक्स के टाइम वह अपने पार्टनर को रफ़्तार बढ़ाने का संकेत भी देती है. जरुरी नहीं की महिलाएं के उह, आह…आह की आवाज निकालने का मतलब कि आपने उन्हें संतुष्ट कर दिया बल्कि कुछ महिलाएं दिखावा भी करती है. कुछ महिलाएं ऐसी होती है जो चरम सुख तक नहीं पहुंच पाती है जिसके चलते वह अपने पार्टनर को प्रेरित करने के लिए भी इस तरह की आवाजें निकालती है.
ये भी पढ़े
अप्राकृतिक सेक्स है स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
उम्र के इस पड़ाव में सेक्स रूचि हो जाती है कम
बिना पैसे खर्च किये रात को पलंग में मचाएं धूम