Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

तोता निकला नमक हराम, करवा दिया पति-पत्नी का तलाकतोता निकला नमक हराम, करवा दिया पति-पत्नी का तलाक

$
0
0

तोता एक मात्रा ऐसा पालतू पक्षी है जो की इंसान के पढाये को यादकर बोल सकता है. हाल ही में एक ऐसा मामला देखने मिला कि जिसे जानकर हर कोई हैरान है. यह एक मजेदार  वाकिया है जब तोता ने बदमाश पति को हरकत को पकने में पत्नी की सहायता की. दरअसल यह घटना जर्मनी की है जहाँ फ्रैंक नाम के शख्स ने एक तोता पल रखा था और उसे बोलना सीखा रहा था. फ्रैंक ने यह तोता बारह वर्षो से पाल रखा था और उसकी खूब देखभाल भी करता था पर फ्रैंक पता नहीं था कि उसका दोगला निकलेगा.

फ्रैंक ने तोते को बोलने में इतना निपुण कर दिया था कि वह आने जाने वाले लोगों के नाम सुनकर याद रख लेते था. एक दिन जब फ्रैंक अपनी पत्नी पेट्रा के साथ रहता था और उसकी गैर-मौजूदगी में वो अपनी गर्लफ्रेंड को घर पर लाता था जिसका नाम तोता ने याद कर लिया था. एक दिन जब पेट्रा घर लौटी तो तोता एक नाम ले रहा था जो कि पेट्रो को अजनबी लगा और फिर पेट्रो को अपने पति फ्रैंक पर शक हुआ. जिसके बाद फ्रैंक के सामान की तलासी की तो  उसके सामान से कुछ टिकट निकले. जिनसे पेट्रा ने फ्रैंक की चोरी पकड़ ली. इस बात से दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों अलग-अलग रहने लगे. वहीँ पेट्रो का दिल तोता पर आ गया और उसने तोते को अपने साथ रख लिया.

यहाँ भूतनी के डर से मर्द पहन रहे हैं औरतों के कपड़े

घर की छत फाड़कर गिरे कुछ जानवर, करना पड़ा रेस्क्यू

Video : शराब पीने के बाद इतनी बुरी हो जाती है आपके लीवर की हालत, देख नहीं पाओगे


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles