Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

इन जानवरों के जीने का अंदाज़ देखकर आप भी चौंक जाएंगेइन जानवरों के जीने का अंदाज़ देखकर आप भी चौंक जाएंगे

$
0
0

इस चुभती-जलती गर्मी में इंसान तो इंसान, अब जानवर भी परेशान हो चुके हैं. इस भयानक गर्मी से बचने के चक्कर में इंसानों की तरह जानवर भी शरीर का तापमान बरकरार रखने के लिए कुछ-न-कुछ जुगाड़ करते रहते हैं. वैसे तो वन-विभाग और जानवरों के संरक्षण की टीम गर्मियों में जानवरों की देख-रेख के लिए ख़ास तैनात की जाती है. लेकिन वह भी पूरा ध्यान नहीं दे पाते. इस भीषण गर्मी में जानवरों ने भी खुदको को कूल रखने के लिए कुछ ख़ास तरीके अपना लिए है. इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने हैं जानवरों के कुछ ऐसे फोटोस, जिसमें गर्मी में जानवर अपने आपको ठंडा रखने के नायाब तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

1. हॉट वेदर में कूल-कूल आइसक्रीम-कोन का मज़ा लेता कुत्ता.

2. तपती गर्मी और तेज़ धुप में ख़ुदको पेपर बैग के ढंकने की कोशिश करता ओरंगउटान.

3. बॉडी के टेम्परेचर को नार्मल करने के लिए बर्फ की सिल्ला कर लेटा हुआ जायंट पांडा.

4. ठन्डे इलाकों में रहने वाले पोलर बेयर तरबूज़ का मज़ा लूटते हुए.

5. तपती गर्मी से खुद को बचाने के लिए गाँव की भैंसों ने नहर में ही मार दी छलांग.

6. बड़ी ही खूबसूरती से और सही समय में लिए गए इस फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक बन्दर अपनी प्यास बुझा रहा है.

हॉट वेदर में कैसे रहा जाए कूल, कोई इन जानवरो से पूछे

दो साल कुत्ता समझ पाला बाद में निकला कोई जंगली जानवर

लालच के लिए विलुप्त प्रजाति के जानवरों को मारकर खाती है ये महिला


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>