
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार ब्रूना अब्दुल्लाह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर तहलका मचाती ही रहती है. ब्रूना हर थोड़े दिन में टॉपलेस फोटोशूट कर फैंस को खुश कर देती है लेकिन इस बार ब्रूना ने तो जो फोटोशूट कराया है उसे देखने के बाद आपके भी पसीने छूट जाएंगे.
हाल ही में ब्रूना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटो शेयर किये है जिसमे इस बार वो ब्रा लेस ही नजर आ रही है. जी हाँ... पिछली बार तो ब्रूना ने टॉपलेस फोटो शेयर की थी लेकिन इस बार उन्होंने हद ही कर दी. इस बार तो ब्रूना ने ब्रा उतार कर ही फोटो शेयर कर दिया. इन तस्वीरों में आप देख सकते है ब्रूना ने नीचे ब्लू कलर के शॉर्ट्स पहने है और ऊपर वो न्यूड है.
इन तस्वीरों में ब्रूना ने अपने प्राइवेट पार्ट्स को हाथो से छुपा रखा है. इस लुक में ब्रूना वाकई में बेहद हॉट लग रही है. फैंस उनके ऐसे लुक को देखकर हैरान है. ब्रूना ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- Savage Dreams
इंस्टाग्राम पर ब्रूना के 430K फॉलोवर्स है जो हर बार ब्रूना के नए अंदाज़ को देखने का बेसब्री से इंतजार करते है. बॉलीवुड में ब्रूना 'आई हेट लव स्टोरीज', 'देसी ब्वॉयज', 'मस्तीजादे' और 'ये तो टु मच हो गया' जैसी फिल्मो में नजर आई है इतना ही नहीं वो बोल्ड कॉमेडी फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' में भी नजर आई है.
हॉटनेस में किसी से कम नहीं है सलमान खान की ये एक्ट्रेस
इंस्टाग्राम पर फिर हॉटनेस दिखाती नजर आई Anastasia Kvitko
अपने नए फोटोशूट में बहुत ही खूबसूरत नजर आई पूजा हेगड़े