Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

कैंसर से जंग जीतकर बार्बी डॉल बन गई ये लड़कीकैंसर से जंग जीतकर बार्बी डॉल बन गई ये लड़की

$
0
0

बिमारी, कब, कैसे, कहाँ हो जाए कोई भरोसा नहीं है. आज के समय में बिमारी हो जाए तो पता ही नहीं चलता और सबसे खतरनाक बिमारी कि बात करे तो वह कैंसर है जिसके होने से इंसान पूरी तरह टूट जाता है. जी हाँ, कैंसर एक ऐसी बिमारी है जो इंसान को पूरी तरह तोड़कर रख देती है और आज कैंसर से लड़ चुकी एक महिला के बारे में हम आपसे बात करने जा रहे है. जी हाँ, हम बात कर रहे है 34 साल की केटी रोस कि जिन्होंने कैंसर से लड़ककर अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्म करवा ली और ऐसी ट्रांसफॉर्म करवा ली कि लोग उन्हें बार्बी डॉल समझने लगे.

जी हाँ, केटी ने केंद्र से जंग जीत ली और उसके बाद उन्होंने अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करवा लिया. केटी ने अपने लिप्स, ब्रेस्ट, हिप कि सर्जरी करवाई जिसके बाद उनकी बॉडी पूरी तरह बदल गई. बॉडी बदलने के बाद वह अब एक बार्बी कि तह दिखती है और बार्बी कि तरह ही उन्हें अब अपनी ज़िंदगी बितानी है. जब वह कैंसर से जूझ रही थी तभी उन्होंने अपना ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया था जो सबसे अहिरान कर देने वाला था क्योंकि कोई ऐसे-कैसे कर सकता है. अब सर्जरी के बाद केटी पूरी तरह बदल चुकी है और एक बार्बी की तरह नजर आती है. केटी को अब सभी बहुत ही ताज्जुब के साथ देखते है. अब केटी मॉडलिंग करती है और लोग उन्हें बहुत पसन्द करते है.

इन 9 लावारिस बतख के बच्चों का पिता बनकर पाल रहा है यह कुत्ता

कभी ऑटो ड्राइवर था ये व्यक्ति, आज बनता है 2000 तरह की इडली

OMG!! अब सबसे ज्यादा पौष्टिक होगा कॉकरोच का दूध


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>