Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

दो महिलाओं से एक साथ शादी करेगा ब्राजील का मशहूर फुटबॉलरदो महिलाओं से एक साथ शादी करेगा ब्राजील का मशहूर फुटबॉलर

$
0
0

ब्राजील के पूर्व दिग्गत खिलाड़ी ने अपनी शादी को लेकर लिया है एक अजीबो-गरीब फैसला जो चर्चा का विषय बना हुआ है. ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी कुछ ही महीनों में शादी करने वाले है, वैसे तो शादी करना काफी आम बात होता है लेकिन इस शादी की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि रोनाल्डिन्हो एक साथ दो लड़कियों के से शादी करने जा रहे है. 

एक खबर के अनुसार खुलासा हुआ है कि रोनाल्डिन्हो इस साल अगस्त में अपनी मंगेतर प्रिस्किला कोएलो और बीट्रिज सूजा से शादी करेंगे. 38 साल के इस महान फूटबाल खिलाड़ी ने 2016 से रोनाल्डिन्हो को डेट करना शुरू किया था, वहीं प्रिस्किला को वो काफी समय पहले से ही डेट कर रहे थे. 

बता दें, ख़बरों के मुताबिक दोनों महिलाओं को इस खिलाड़ी की ओर से 1500 पाउंड एक महीने के लिए खर्च के तौर पर मिलता है. रोनाल्डिन्हो ने इन दोनों महिलाओं से पिछले साल जनवरी में शादी करने को लेकर पूछा था जिसके बाद इन दोनों को गिफ्ट के तौर पर रिंग भी गिफ्ट की गई. वह रियो स्थित सांता मोनिका कोंडोमिनियम में एक निजी समारोह में शादी करेंगे, हालाँकि  रोनाल्डिन्हो की बहन इस शादी के खिलाफ है. 

इस होटल में हनीमून मनाने पर मिलते है 70 लाख रूपए

कैंसर से जंग जीतकर बार्बी डॉल बन गई ये लड़की

इन 9 लावारिस बतख के बच्चों का पिता बनकर पाल रहा है यह कुत्ता


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>