
दुनिया में ना जाने कितने ही देश है और हर देश की अपनी एक परम्परा होती है. ऐसे में हर देश में शादी की भी अजीब-अजीब परम्परा होती है. आज हम चीन की शादी के दौरान की एक परम्परा के बारे में बताने जा रहे है जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. जी दरअसल में चीन में किसी कपल की शादी के दौरान अगर दूल्हे के दोस्त, रिश्तेदार चाहे तो दुल्हन को छडे सकते है, उसे छू सकते है और उसके कपडे उतार सकते है. जी हाँ, चीन में कुछ ऐसी ही परम्परा है जो हैरान कर देने वाली है.
चीन में कुछ समय पहले हुई एक शादी की न्यूज़ काफी तेजी से वायरल हो रही है. उस शादी में दुल्हन ने सभी आए हुए मेहमानों से कहा कि वह उसे छेड़ सकते है और छू भी सकते है उसके कपडे उतार सकते है लेकिन एक शर्त पर, और वह शर्त यह थी कि इन सबके बदले में पैसे देंगे होंगे. जी हाँ, दुल्हन कि इस शर्त के बाद भी लोगों ने जमकर लाइन लगा दी और बारी-बारी से आने लगे दुल्हन को छूने लगे और पैसे देने लगे.
लड़को के साथ ही वहां की लड़कियों ने भी इस बात को माना और उन्होंने भी दुल्हन के साथ छेड़खानी की. आप सभी को बता दें कि इस दुल्हन ने यह काम इस वजह से किया कि उसके पति के पास पैसे नहीं थे और वह हनीमून पर जाना चाहती थी. वैसे तो यह वहां की परम्परा भी है जिसे दुल्हन को निभाना ही पड़ता.
दो साल की उम्र में हुआ था इस लड़की का रेप, 23 साल की उम्र में पहनती है डायपर