
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अमायरा दस्तूर की तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. जी हाँ, इन दिनों अमायरा की तस्वीरों को काफी तेजी से वायरल भी किया जा रहा है और पसन्द भी. आप सभी को बता दें कि अमायरा अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं और उन्हें आप सभी ने Mr. X (2015 film) में देखा होगा.
इस फिल्म के बाद वह कुंग फु योग, कालकांडी, जैसी फिल्मों में नजर आई हैं, जल्द ही अमायरा फिल्म 'मेन्टल है क्या' मे नजर आने वाली है. इसी के साथ अमीर तेलगु की तीन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है जिनकी शूटिंग जल्द ही पूरी हो जाएगी. आज हम अमायरा के इंस्टाग्राम से उनकी वो तस्वीरें लेकर आए है जो बहुत ही हॉट और सेक्सी हैं इन तस्वीरों में अमायरा का हॉट और सेक्स७य अंदाज सामने आ रहा है जिसे आप देख सकते हैं.
अमायरा के इंस्टाग्राम पर 771k followers हैं जो उन्हें बहुत पसंद करते हैं अपने फॉलोवर्स के लिए अमायरा हर दिन सेक्सी तस्वीरें पोस्ट करती हैं जो आप सभी ने देखी ही होंगी. फिलहाल इन तस्वीरों में देखिए अमायरा की खूबसूरती. कुछ समय पहले ही अमायरा की एक बिकिनी तस्वीर ने जमकर तहलका मचाया था जो पुरानी तस्वीर है.
नीली आँखे और सेक्सी फिगर की वजह से मशहूर हुई ये मॉडल
पर्दे से दूर हैं फिर भी बोल्ड फोटो शेयर करने से बाज़ नहीं आती ये एक्ट्रेस
टॉपलेस के बाद इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ब्रालेस होकर कराया फोटोशूट