Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

हरियाणा में लोगो का चहेता बना हुआ है ये भैंसाहरियाणा में लोगो का चहेता बना हुआ है ये भैंसा

$
0
0

दुनियाभर में अपनी पहलवानी के लिए जाना जाने वाला हरियाणा में आजकल सुल्तान नाम की खासी चर्चा है. आप सोच रहे होंगे कि सुल्तान कोई पहलवान है तो आप गलत सोच रहे है, आपको बता दें, सुल्तान एक भैंसे का नाम है जो पुरे हरियाणा की शान बना है, सुल्तान को भैंसे की जगह शाही भैंसा भी कहा जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. 

तकरीबन 6 फिट के ग़जब के हट्टेकट्टे सुल्तान हर कोई हैरान होता जाता है, दिन में तीन बार नहाने वाला सुल्तान रोज 10 किलो सेब, 10 किलो दाना, 8 लीटर दूध और साथ ही हरा चारा खता है. चमकीले काले शरीर वाले सुल्तान को खरीदने के लिए उसके मालिक नरेश के पास कई बड़े-बड़े ऑफर आ चुके है, लेकिन ये नरेश का प्यार है कि वो सुल्तान को खुद से अलग नहीं करते. 

सुल्तान अपनी फिटनेस के लिए रोज 5 किलोमीटर की दौड़ लगाता है, साथ ही इसके गठीले बदन के लिए दिन में दो बार सरसो के तेल से सुल्तान की मालिश होती है. अभी तक कई नेशनल लेवल के कंपटीशन जीतने वाला सुल्तान को जो देखता है वो इसका दीवाना हो जाता है. सुल्तान इंडिया के टॉप ब्रीडर्स में शामिल हैं. ल्तान सिर्फ़ ब्रीडिंग के दम पर सालाना लगभग सवा करोड़ की कमाई करता है.
 सुल्तान भैंसों की सबसे नस्ल से ताल्लुक रखता है. 

यहाँ दुल्हन गैर मर्द से खुद कहती है मेरे कपडे उतार दो लेकिन एक शर्त पर

दो साल की उम्र में हुआ था इस लड़की का रेप, 23 साल की उम्र में पहनती है डायपर

मुस्लिम युवक की सिख पुलिस वाले ने बचाई जान, वीडियो वायरल


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>